ENGvsIND भारत के सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने अपने कप्तान शुभमन गिल की तारीफ करते हुए कहा है कि वह एक शानदार कप्तान और एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं और उनके साथ साझेदारी का वह बल्लेबाजी के साथ-साथ ड्रेसिंग रूम में भी लुत्फ उठाते हैं।
who will be the next dalai lama: 6 जुलाई को दलाई लामा 90 साल के पूरे हो जाएंगे। इस महत्वपूर्ण अवसर पर, धर्मशाला के मैकलोडगंज में उनके लिए तीन दिवसीय जन्मदिन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस भव्य आयोजन पर चीन की पैनी नजरें टिकी हुई हैं। केंद्रीय तिब्बती प्रशासन (CTA) के कई बड़े नेता दावा कर चुके हैं कि 90वें जन्मदिन पर दलाई लामा अपने उत्तराधिकारी का एलान कर सकते हैं। ऐसे में यह सवाल और भी प्रासंगिक हो जाता है कि आखिर दलाई लामा का उत्तराधिकारी कैसे चुना जाता है? आइए जानते हैं, दलाई लामा की खोज में क्या है पुनर्जन्म की मान्यता और कैसे मिलते हैं नए दलाई लामा?